नर्मदापुरम / आज भगवान श्री पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक महोत्सव (श्रावण शुक्ल सप्तमी) पर राष्ट्रीय महिला जागृति मंच के सदस्यों ने झंडा वंदन कर की पूजा अर्चना एंव श्री पार्श्वनाथ मंदिर में अभिषेक, आरती एवं भजन किये। आयोजन में मंच की अध्यक्ष नीरजा फौजदार, महामंत्री अनीता अरुण जैन, संरक्षक जयंती जैन, कोषाध्यक्ष रीना रत्नेश जैन, कार्याध्यक्ष रेखा गोयल, उपाध्यक्ष रितु जैन, अर्चना जैन, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी भावना जैन, अंजना गोयल, रचना मस्ते, अर्चना जैन, संजना जैन, मोनिषा जैन, उषा गुप्ता आदि उपस्थित रही, सभी ने बहुत भाव पूर्वक भजन कीर्तन किए।