पद्मश्री प्रोफेसर एमिरेट्स किरण सेठ पहुंचे विद्यार्थियों के बीच
साइकिल यात्रा के दौरान युवाओं से किया सीधा संवाद
नवील वर्मा शाहपुर मो.9589208248
शाहपुर//शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में आइक्यूएसी के तत्वाधान में शुक्रवार को विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ मे प्रवेश द्वार पर एनएसएस के स्वयंसेवकों ने तिलक लगाकर एवं करतल ध्वनि से अतिथि का स्वागत किया।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एम डी वाघमारे ने बताया कि व्याख्यान में स्पीक मेके के संस्थापक पद्मश्री प्रोफेसर एमिरेट्स किरण सेठ आईआईटी दिल्ली द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित किया गया। अपने संबोधन में प्रोफेसर सेठ ने विद्यार्थियों को एकाग्रता का महत्व बताते हुए कहा कि शिक्षकों को गुरुकुल पद्धति की विशेषताओं को अपनाते हुए गुरु की भूमिका निभानी पड़ेगी। तभी हम विद्यार्थियों को कैसे पढ़ना है? यह सिखा पाएंगे। एक बार विद्यार्थी यह जान लेगा कि कैसे पढ़ना है तो वह स्वयं ही किसी भी विषय का विशेषज्ञ बन सकता है।
विदित हो कि प्रोफेसर सेठ अकेले ही 73 वर्ष की आयु में 2 अक्टूबर से कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा पर निकले हैं। अपनी इस पर्यावरण जागरूकता यात्रा में आप युवाओं से संवाद कर उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने हेतु योग प्राणायाम के साथ भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रयोग पर बल देने का आह्वान कर रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ कुछ योग क्रियाएं भी की। कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथि परिचय आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ शीतल चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ संजय बाणकर, प्रो राकेश हनोते, प्रो चंद्र किशोर वाघमारे, प्रो अजाबराव इवने,डॉ पवन सिजोरिया, डॉ नितेश पाल,डॉ. सुभाष वर्मा, जयंत मिश्रा, रितेश सराठे एवं लगभग 200 विद्यार्थी उपस्थित थे।