इटारसी : शहर का बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट जिसका साल भर हमारा शहर, हमारे शहर के खिलाड़ी, सभी सामाजिक संगठन के सदस्य इंतज़ार करते है, चाणक्य सर्व धर्म सदभाव समिति द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट जिसमे इस बार 28 समाजों की टीमें हिस्सा लेंगी, पूरे भारत का ये अनूठा आयोजन जिसमे सभी धर्म, जाति के लोग बहुत प्यार एकता और अपनेपन से खेलते है,
यह हमारे शहर इटारसी में ही संभव है क्योंकि इस शहर के पूर्वजों ने हमारी गंगा जमनी संस्कृति को सदैव जीवित रखा, कितनी कठिन परिस्थितियां आयी पर हमारा शहर जाति के नाम पर नही बंटा, इसी एकता अपने पन के माहौल को आगे बढ़ाने के लिए आयोजित हो रहा है ।
10 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक
चाणक्य कप क्रिकेट टूर्नामेंट