इटारसी : शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी की छात्रा कु. रिचा मेहरा ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के अंतर्गत मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में 69 किलोग्राम वर्ग में कुल 230 किलोग्राम भार उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कु. रिचा मेहरा का चयन अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय पावर लिफ्टिंग (महिला) प्रतियोगिता में हुआ है। कु. रिचा मेहरा भोपाल संभाग 69 किलोग्राम वर्ग में एकमात्र प्रतिभागी बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की टीम का प्रतिनिधित्व कर केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश, धर्मशाला में भाग लेंगी। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर. एस. मेहरा, डॉ. हरप्रीत रंधावा, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. मुकेश चंद्र बिष्ट, डॉ. संजय आर्य, श्री स्नेहांशु सिंह, श्रीमती पुनम साहू, श्री रविंद्र चौरसिया, श्री अमित कुमार, एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने बधाई प्रेषित कर एवं उज्जवल उज्जवल भविष्य की कामना की है ।