वार्ड क्र. 04 पुरानी इटारसी कावड़ मोहल्ला का सबसे पुराना करीब 80 साल का भूमि पूजन
सरदार पटेलपुरा स्कूल में कक्ष निर्माण लागत 5 लाख 71 हजार का भूमि पूजन
वार्ड क्रमांक 02, 04, 25 और 33 में हुए सडक, नाला निर्माण और टयूबवेल खनन के लिए भूमिपूजन
इटारसी : नगरपालिका परिषद द्वारा आज चार वार्डों में एवं सरदार पटेलपुरा स्कूल में कक्ष निर्माण लागत 5 लाख 71 हजार का भूमि पूजन विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सडक, नाला निर्माण और टयूबवेल खनन के लिए भूमिपूजन किए गए। यह कार्य एक करोड रुपये लागत से होंगे। भूमिपूजन अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, भाजपा जिला महामंत्री मुकेश मैना, भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, सभापति मनजीत कलोसिया, वरिष्ठ पार्षद शिवकिशोर रावत, रमा अरविंद चंद्रवंशी, जिमी कैथवास, ज्योति राजकुमार बाबरिया, अमित विश्वास, मनीषा हन्नू कौर बंजारा, राहुल प्रधान, शुभम गौर, कुंदन गौर, पार्षद प्रतिनिधि रमेश धूरिया, राजकुमार बाबरिया, देवेंद्र पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर, जिला मंत्री उमेश पटेल, छोटे भैया चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक अठौत्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक अग्रवाल संदेश पुरोहित, कुलदीप रावत, मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह सांसद प्रतिनिधि मनोज पोपली, भाजपा मंडल महामंत्री इटारसी राहुल चौरे, मोहित मैना, बबिता चौहान, जागृति भदोरिया, लीलाधर मनवारे, कमलेश गौर, रोहित अहिरवार, राजकली बाबरिया, संध्या चौहान, अभिषेक कनोजिया सहित अन्य मौजूद थे ।
सरदार पटेल स्कूल कक्ष का भूमि पूजन को संपन्न पंडित बालमुकुंद तिवारी द्वारा किया गया।
वार्ड क्र 02 में 85 लाख रुपए के नाला निर्माण के अवसर पर आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवम
विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे काबिल व्यक्ति हैं, उनके कार्य करने की शैली से हम निश्चित हैं, वे स्पॉट पर जाकर समस्या समझते हैं और उसका निराकरण करते हैं। डॉ शर्मा ने कहा कि इस शहर की कमान एक अच्छे हाथ में है। विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष पुरानी इटारसी को आधुनिक इटारसी कहते हैं, आधुनिक इसलिए भी क्योंकि यहां पर अच्छी चौड़ी सड़कें हैं, यहां पर हम नया बस स्टैंड लेकर आ रहे हैं, सीएम राइस स्कूल यहां लेकर आ रहे हैं, सूखा सरोवर मैदान में डेढ़ करोड़ रुपए लागत से दशहरा मैदान बना रहे हैं। क्षेत्र में बाढ़ ना आए इसके लिए बड़े नाले बनाए गए हैं और अन्य कार्य भी जारी है। डॉ शर्मा ने कहा कि पुरानी इटारसी क्षेत्र में पानी की समस्या ना हो इसके लिए अमृत 2: 0 योजना से मां नर्मदा का जल पुरानी इटारसी में लेकर आएंगे, यहां पर दो पानी की टंकी बनाएंगे, जिससे प्रत्येक घर में पानी पहुंचे।
यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से शहर में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, इसलिए शहर में विकास कार्य बहुत तेजी से माननीय विधायक डॉ सीतासरन शर्मा जी के मार्गदर्शन में नगर पालिका परिषद इटारसी कर रही है । श्री चौरे ने कहा कि नगर पालिका परिषद के सभी 34 पार्षद हमारे हैं , बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य सभी वार्डों में किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंच पर मौजूद वार्ड क्रमांक 05 कि पार्षद रमा अरविंद चंद्रवंशी की ओर मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि अगला भूमि पूजन का कार्यक्रम आपके वार्ड में जल्द होगा। उन्होंने यहां 3 सड़कों के नाम मंच से पुकारे और कहा कि हम जल्दी ही भूमिपूजन करेंगे। यह लगभग 30 लाख लागत की हैं। इसके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि वार्ड क्रमांक 02, 05, 33, 34, 04,06 में जलभराव की समस्या ना हो इसके लिए सर्वे का कार्य कराया जा रहा है। जिससे हम सही ढंग से पानी की निकासी कर सकें।
इन वार्डों में हुए भूमिपूजन:
वार्ड 25, पार्षद श्री शुभम गौर
कार्य: रोड
लागत : 4 लाख 12 हजार विधायक निधि से
…….
वार्ड 33, पार्षद श्रीमती राजेश्री रमेश धूरिया
कार्य : ट्यूबवेल
लागत : 2 लाख 44 हजार
कार्य: सीसी रोड
लागत : 1 लाख 25 हजार
……
वार्ड क्रमांक 4, पार्षद श्री शिवकिशोर रावत जी
कार्य: सरदार पटेल स्कूल में कक्ष निर्माण सांसद निधि से
लागत: 5 लाख 71 हजार
……..
वार्ड 02, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री निर्मल राजपूत
कार्य: जुझारपुर रोड किनारे नाला निर्माण
लागत: 85 लाख
________________
वार्ड 04 सरदार पटेलपुरा स्कूल होगा आधुनिक:
वार्ड क्रमांक 4 में सरदार पटेलपुरा स्कूल में सांसद निधि द्वारा बनने वाले दो कक्षों के निर्माण के भूमि पूजन अवसर पर विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने क्षेत्र के पार्षद शिव किशोर रावत की मांग पर खेल मैदान में पेवर ब्लॉक लगाने की घोषणा की। इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने यहां बाउंड्री वाल निर्माण, किचिन शेड निर्माण सहित अन्य कार्य कराने की घोषणा की है। विधायक पर सीतासरन शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल स्कूल से बहुत अच्छे विद्यार्थी निकले हैं इसलिए इसका विकास बहुत जरूरी है।
वार्ड 05 में यह होंगे निर्माण कार्य:
वार्ड 05, पार्षद रमा अरविंद चंद्रवंशी
1. सीसी रोड- राजीव तिवारी से कुर्वेजी के मकान तक, लागत 11 लाख रुपये।
2. सीसी रोड – राजकुमार गौर के मकान से यादव हाउस तक, लागत 11 लाख 08 हजार रुपये।
3. सीसी रोड – रामदास पटवारी के मकान से जितेंद्र के मकान तक, लागत 3 लाख 70 हजार रुपये।