इटारसी : स्पिक मैके अध्याय इटारसी की अगली प्रस्तुति झारखंड प्रदेश के लोक नृत्य छाऊ का प्रदर्शन विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में 14ओर15दिसंबर को किया जा रहा है।उपरोक्त संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए समन्वयक सुनील बाजपेई ने बताया कि झारखंड की लोक संस्कृति का सर्वाधिक लोकप्रिय नृत्य जिसमे कलाकारो द्वारा मास्क एवम रंगीन परिधानो के साथ पौराणिक कथाओं का प्रस्तुति करण किया जाता है जो बहुत ही आकर्षक ओर खूबसूरत होता हैं । 14दिसंबर को 12बजे एक्सीलेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल सूरज गंज, अंजुमन हाईस्कूल, नूर पब्लिक हाईस्कूल के संयुक्त तत्वावधान मे मिनी गांधी स्टेडियम 2 बजे दोपहर, 15 दिसंबर को 10:30 जीनियस प्लानेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल न्यास कालोनी रोड,एवम 4 बजे प्रज्ञान हाईस्कूल केसला मे प्रस्तुति होगी।आयोजन में स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ उनके पालक गण भी सादर आमंत्रित है, आयोजन को सफल बनाने की अपील इटारसी चेप्टर के अध्यक्ष हेमंत शुक्ला,उपाध्यक्ष सुधीर गोठी,जम्मू सिंह उप्पल,दिनेश थापक,जाफर
सिद्धीकी,संदीप तिवारी, दर्शन तिवारी, नीरज चौहान, रीतेश शर्मा,सज्जन लोहिया विनीत चौकसे,धर्मेन्द्र रण सूरमा,निसार अहमद गुड्डू भाई द्वारा की गई है।
Services And Contact
Latest News
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722