इटारसी : शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी की छात्रा महाविद्यालय की छात्रा कु. अंजली यादव ने पैरा जुडो में भारत का प्रतिनिधित्व बाकू, आज़रबाइजान में माइनस 48 किलिग्राम वर्ग में जे-2 कैटेगरी में किया। इनका चयन पूर्व में आई.बी.एस.ए. जुडो ग्रैंड प्रिक्स नूर-सुल्तान कजाकिस्थान में माइनस 57 किलोग्राम कैटेगरी जे-2 में भी हो चुका है। कु. अंजली यादव ने पूर्व में आठवीं और नौवीं राष्ट्रीय ब्लाइंड जूडो चैंपियनशिप में दो गोल्ड मैडल लखनऊ एवं हैदराबाद में प्राप्त किये साथ ही दसवीं नेशनल ब्लाइंड जूडो चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल श्रीगंगानगर, राजस्थान में प्राप्त किया। छात्रा में श्री सुनील रघुवंशी के मार्गदर्शन में दलित संस्था सोहागपुर से परशिक्षण प्राप्त किया है।
इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर. एस. मेहरा, कुमकुम जैन, डॉ. हरप्रीत रंधावा, मंजरी अवस्थी, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. मुकेश चंद्र बिष्ट, डॉ. संजय आर्य, श्री स्नेहांशु सिंह, श्रीमती पुनम साहू, श्री रविंद्र चौरसिया, श्री अमित कुमार, डॉ. शिरीष परसाई एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने बधाई प्रेषित कर एवं उज्जवल उज्जवल भविष्य की कामना की है।