इटारसी : मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आज इटारसी रेलवे स्टेशन पर रेलवे जनरल मैनेजर जबलपुर के नाम इटारसी स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन के माध्यम से रेलवे जनरल मैनेजर को स्टेशनों एवं ट्रेनों में अवैध वेंडरों को रोकने की मांग की गई जिसमें कहा गया है कि समूचे मध्यप्रदेश के जंक्शन पर अवैध वेंडरिंग एवं रेल यात्रियों से अवैध वसूली महिलाओं द्वारा की जाती है जिसकी वजह से रेलयात्री उपभोक्ताओं को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है एवं खानपान सामग्री भी निम्न क्वालिटी की बेची जाती है मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ द्वारा मांग की गई है कि समूचे मध्यप्रदेश में अवैध वेंडरों पर पूर्ण रूप से लगाम लगाई जाए इस अवसर पर उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, मुकेश यादव प्रदेश महासचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग, रोहित कैथवास जिला सचिव, कपिल यादव,जनपद प्रतिनिधि प्रहलाद आठनेरे, अभिषेक पटेल यूथ जिला अध्यक्ष, अभिषेक सक्सेना जिला अध्यक्ष, बसंत आसरे,सारिका ठाकुर प्रदेश सचिव,रुखसाना खान जिला महामंत्री,मंजू कोरी उपाध्यक्ष, सुरेंद्र नागले, आकाश यादव, प्रदीप बोरवन अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं उपस्थित थे ।