नगरपालिका अध्यक्ष ईरानी समाज के नागरिकों को समरसता नगर के पास नया स्थान दिखाने ले गए थे
आईएचएसडीपी के बने खाली मकान भी देखे
नितिन श्रीवास रिपोर्ट
इटारसी : प्रशासन द्वारा बुधवार को जेसीबी मशीन से ईरानी परिवारों के मकान तोड़े गए थे। गुरुवार को ईरानी परिवार के कुछ लोग नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के साथ स्थान देखने पहुंचे। इसके साथ ही आईएचएसडीपी योजना के तहत बने 120 मकानों में से खाली मकान भी ईरानी समुदाय के लोगों को नगरपालिका की टीम ने दिखाए।
ईरानी समाज के लोगों को यहां पर बसाने की सूचना पर कालोनी के लोग भड़क गए और कालोनियों के सभी घरों के नागरिक आक्रोशित होकर सड़क पर आकर इसका विरोध करने लगे।
नगरपालिका ने खाली प्लाट की जगह ईरानी परिवारों को दिखाई
नपा ने लगभग 32 ईरानी परिवार को बसाने के लिए खाली प्लाट का निरीक्षण गुरुवार को किया। उक्त जमीन पर लगभग 16 बाइ 30 के 32 प्लाट बनाकर नगर पालिका ने ईरानी परिवारों को बसाने का निर्णय लिया है। 20 फीट चौड़ी रोड, स्ट्रीट लाइट, पानी आदि सुविधाएं देने की रणनीति तैयार की जा रही है। इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि ईरानी परिवारों को बसा कर उन्हें न्यास के विपरीत दिशा से निकलने का रास्ता बनाया जाएगा। न्यास कॉलोनी में इनका प्रवेश नहीं कराया जाएगा ।
आक्रोशित नागरिकों ने पार्षद का घर घेरा
ईरानी परिवार की गांजा बेचने और असामाजिक कार्यों में लिप्त होने की प्रवृत्ति के कारण नाराज होकर न्यास कॉलोनी के नागरिकों ने वार्ड नंबर 14 के पार्षद संजय ठाकुर का घर घेरकर विरोध जताया। इस संबंध में पार्षद संजय ठाकुर ने कहा कि प्रशासन को पहले इनके लिए स्थाई ठिकाना बनाना चाहिए था।