फिट इटारसी वीक के अंतर्गत शामिल हुए
संघ के स्वयं सेवक हैं नगरपालिका अध्यक्ष
इटारसी : फिट इटारसी वीक 2022 के अंतर्गत रविवार को नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखा में पहुंचे। शाखा का आज नया यार्ड रेलवे मैदान पर एकत्रीकरण हुआ था। उल्लेखनीय है कि नगरपालिका अध्यक्ष श्री खुद भी संघ के स्वयं सेवक हैं।
आज सुबह 7 बजे वे फिट इटारसी वीक के तहत यहां अपनी टीम के साथ पहुंचे थे।
यहां उन्होंने स्वयंसेवकों के साथ योगाभ्यास, पीटी, खेल और बौद्धिक प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस अवसर पर यहां स्वच्छता का संदेश भी दिया गया।
अभ्यास के दौरान पार्षद जिम्मी कैथवास, अमित विश्वास, कुंदन गौर, भाजपा नेता नीलेश चौधरी, भाजपा मंडल महामंत्री राहुल चौरे, पत्रकार बसंत चौहान, अधिवक्ता आशीष मालवीय, शेलू दुबे, रौनक मालवीय, रूपेश शर्मा, शुभम गौर, बल्लू राजपूत, गोपाल शर्मा, शुभम राठौर सहित अन्य मौजूद थे।