एकता समरसता का प्रतीक बना आचार्य चाणक्य कप क्रिकेट आयोजन
इटारसी : एकता और समरसता का प्रतीक बना आचार्य चाणक्य कप क्रिकेट टूर्नामेंट सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा ऐतिहासिक रूप से आयोजित हुआ। आयोजन में 28 समाज की टीमों के बीच मुकाबला इटारसी शहर को देखने को मिला । प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला भारतीय क्लब मुस्लिम समाज और विल्स क्लब यादव समाज के बीच हुआ । जिसमें कांटे के मुकाबले में विल्स क्लब यादव समाज ने रोमांचक जीत हासिल की ।
फाइनल मैच में भारतीय क्लब मुस्लिम समाज ने टॉस जीतकर विल्स क्लब यादव समाज को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया । विल्स क्लब यादव समाज 9.5 ओवर मैं 69 रन पर आल आऊट हो गई । आचार्य चाणक्य कप ट्राफी जीतने का लक्ष्य लक्ष्य भारतीय क्लब मुस्लिम समाज को 69 रनों का मिला । लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुस्लिम समाज की टीम को कड़ा संघर्ष मिला यादव समाज की अच्छी बॉलिंग के कारण वह 10 ओवर में 7 विकेट पर 57 रन ही बना सकी । नतीजतन विल्स क्लब यादव समाज ने यह मैच मैं 12 रनों से जीत दर्ज कर 2022 की ट्राफी अपने नाम की । मेन ऑफ द मैच आकाश यादव रहे जिन्होंने बल्लेबाजी करते हुए महत्वपूर्ण 9 गेंद में 17 रन एवं बॉलिंग करते हुए 3 रन देकर 1 विकेट लिया ।
इसके पूर्व 2 सेमीफाइनल हुए थे जो कि अखंड भारत निर्माता कुर्मी समाज और विल्स क्लब यादव समाज के बीच हुए जिसमें तीन विकेट से विल्स क्लब यादव समाज ने फाइनल में जगह बनाई एवं दूसरा सेमीफाइनल भारतीय क्लब मुस्लिम समाज और चाणक्य इलेवन ब्राह्मण समाज के बीच हुआ था जिसमें भारतीय क्लब मुस्लिम समाज 4 विकेट से विजय हुआ था ।
टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन तरुण चौधरी अखंड भारत निर्माता क्लब के रहे । बेस्ट विकेट कीपर रवि यादव विल्स क्लब से रहें । बेस्ट बॉलर अफसर बाबा भारतीय क्लब से रहे । बेस्ट फील्डर अभिदान पीटर क्रिश्चयन समाज से रहे वेस्ट कैच नीलेश भट्ट चाणक्य इलेवन से रहे, हाईएस्ट सिक्स तरुण चौधरी अखंड भारत निर्माता रहें, मैन ऑफ द सीरीज मजीद खान भारतीय क्लब से रहे जिन्होने टूर्नामेंट में कुल 131 रन बनाकर शानदार फील्डिंग की बदौलत 16 कैच लिए थे ।
अतिथियों, 28 समाज के कप्तान एवं सहयोगियों को किया सम्मानित
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे एवं विशेष अतिथियों द्वारा 28 समाज के कप्तानों को स्वर्गीय गिरीश जोशी की स्मृति में ट्रॉफी द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही टूर्नामेंट के सच्चे सहयोगीयों को चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव समिति द्वारा सम्मानित किया गया जिनमें अयम दुबे, प्रकाश दुबे, धर्मेंद्र रणसूरमा, जितेंद्र राजपूत, राहुल वैष्णव, शोएब खान, कुलदीप रघुवंशी, विवेक दुबे, दिनेश उपाध्याय, शरद दीक्षित, राजीव दुबे, भानु जोशी, शिवम शर्मा, अल्लू जोशी, एडवोकेट संतोष शर्मा, निक्की पटेल, मनीष सेतपलानी राकेश तिवारी शामिल थे ।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि में पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई, क्रिकेट लीजेंड अनुराग मिश्रा, समाजसेवी आरती शर्मा, पुलिस अधिकारी दिनेश जोशी, पार्षद राहुल प्रधान आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
आचार्य चाणक्य कप क्रिकेट समिति के अध्यक्ष कुलभूषण मिश्रा ने आयोजन को अभूतपूर्व बताकर इटारसी के क्रिकेट प्रेमियों को धन्यवाद दिया । टूर्नामेंट के सूत्रधार एवं सर्व ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष पं जितेंद्र ओझा ने इस प्रतियोगिता को इटारसी की एकता अखंडता बनाए रखने के लिए ऐतिहासिक बताया उन्होंने कहा कि जब से यह टूर्नामेंट प्रारंभ हुआ है तब से इटारसी शहर की समरसता बढ़ी है सभी समाज के लोग एक दूसरे के दोस्त बन गए हैं किसी के भी बीच वैमनस्यता नहीं है, समाजों का आपसी टकराव बंद हो गया हैं । आयोजन की सफलता पर उन्होंने इटारसी वासियों का आभार व्यक्त किया ।
आचार्य चाणक्य कप आयोजन समिति के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र रणसूरमा, राकेश दुबे, आलोक गिरोटिया, आलोक दीक्षित, संतोष भारद्वाज, प्रकाश दुबे, अभिषेक ओझा एवं आस्तिक ओझा का कार्य सराहनीय रहा ।