टिमरनी :-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टिमरनी इकाई द्वारा शासकीय महाविद्यालय टिमरनी में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया एवं प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौंपा।अभाविप नगर मंत्री कृतिक देव हारे ने बताया कि अभाविप एकमात्र ऐसा छात्र संगठन हे जो सदैव ही छात्र – छात्राओं की समस्याओं के लिए आवाज उठाता हे ओर उन समस्याओं को समाप्त करने के लिए सदैव तत्पर रहता है। अभाविप टिमरनी ने आज महाविद्यालय में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर लगभग आधा घंटा जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया, जिसमें – पूर्व में शासकीय महाविद्यालय का नाम भाऊ साहब भुस्कुटे के नाम पर रखा गया जो सरकारी दस्तावेजों में भी था परन्तु उस हटा दिया गया,अतः महाविद्यालय का नाम फिर भाऊ साहब भुस्कुटे क नाम पर किया जाय,छात्र – छात्राओं की स्कॉलरशिप,महाविद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे चालू हो,महाविद्यालय में ड्रेस एवं आईडी कार्ड अनिवार्य हो,महाविद्यालय में पार्किंग व्यवस्था ठीक की जाए,महाविद्यालय के सामने हाईवे पर स्पीड ब्रेकर एवं बेरीकेट लगवाए जाए जिससे कोई दुर्घटना की स्थिति ना उत्पन्न हो,नए भवन में कक्ष के नाम महापुरुषों के नाम पर रखे जाए,महाविद्यालय में भारत माता की मूर्ति स्थापित की जाए,महाविद्यालय की बिजली व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्र हे हटाकर नगरी क्षेत्र में की जाए जिससे बिजली की समस्या उत्पन्न ना हो, ऐसी समस्यायों को लेकर अभाविप ने आज महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे एवं चेतावनी दी यदि उपयुक्त समस्यायों को 15 दिवस के भीतर समाप्त नहीं किया गया तब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी महाविद्यालय एवं प्रशासन की रहेगी। इस दौरान हरिओम, सुधन , दीपेश, रूपम, सतीश, हर्षित,प्रीतम,अमन, पंकज,दुर्गेश,शुभम, हेमंत,सर्वेश, सिद्धार्थ,अखिलेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टिमरनी इकाई द्वारा शासकीय महाविद्यालय टिमरनी में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया एवं प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौंपा।अभाविप नगर मंत्री कृतिक देव हारे ने बताया कि अभाविप एकमात्र ऐसा छात्र संगठन हे जो सदैव ही छात्र – छात्राओं की समस्याओं के लिए आवाज उठाता हे ओर उन समस्याओं को समाप्त करने के लिए सदैव तत्पर रहता है। अभाविप टिमरनी ने आज महाविद्यालय में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर लगभग आधा घंटा जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया, जिसमें – पूर्व में शासकीय महाविद्यालय का नाम भाऊ साहब भुस्कुटे के नाम पर रखा गया जो सरकारी दस्तावेजों में भी था परन्तु उस हटा दिया गया,अतः महाविद्यालय का नाम फिर भाऊ साहब भुस्कुटे क नाम पर किया जाय,छात्र – छात्राओं की स्कॉलरशिप,महाविद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे चालू हो,महाविद्यालय में ड्रेस एवं आईडी कार्ड अनिवार्य हो,महाविद्यालय में पार्किंग व्यवस्था ठीक की जाए,महाविद्यालय के सामने हाईवे पर स्पीड ब्रेकर एवं बेरीकेट लगवाए जाए जिससे कोई दुर्घटना की स्थिति ना उत्पन्न हो,नए भवन में कक्ष के नाम महापुरुषों के नाम पर रखे जाए,महाविद्यालय में भारत माता की मूर्ति स्थापित की जाए,महाविद्यालय की बिजली व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्र हे हटाकर नगरी क्षेत्र में की जाए जिससे बिजली की समस्या उत्पन्न ना हो, ऐसी समस्यायों को लेकर अभाविप ने आज महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे एवं चेतावनी दी यदि उपयुक्त समस्यायों को 15 दिवस के भीतर समाप्त नहीं किया गया तब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी महाविद्यालय एवं प्रशासन की रहेगी। इस दौरान हरिओम, सुधन , दीपेश, रूपम, सतीश, हर्षित,प्रीतम,अमन, पंकज,दुर्गेश,शुभम, हेमंत,सर्वेश, सिद्धार्थ,अखिलेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।