सिवनी मालवा से प्रवीण गौर की खास
सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध एवं दुकान के सामने क
चरा गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई
सिवनी मालवा नगर पालिका सिवनी मालवा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारी को लेकर गतिविधियां संचालित कराई जा रही है जिसमें सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रतिबंध को कड़ाई से पालन करने हेतु गतिविधियां कराई जा रही है जिसमें स्ट्रीट वेंडर,सब्जी,फल फूल विक्रेताओं पर सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध का पालन नहीं करने साथ ही दुकान का कचरा डस्टबिन में नहीं रखकर, दुकान के सामने गंदगी कचरा फैलाने वाले दुकानदारों पर 1500 रुपए जुर्माने की कार्यवाही की गई साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध का पालन एवं दुकान के सामने डस्टबिन रखने के लिए जागरूक भी किया गया जिसमें नगरपालिका के राजस्व उप निरीक्षक अमर सिंह उईके, स्वच्छता निरीक्षक डॉ प्रशांत कुमार शर्मा,जगदीश पुरोहित, महेंद्र बासले,विनय सोनी,नोडल अधिकारी सचिन मलैया,प्रभारी सफाई जमादार नरेंद्र गौहर,अनूप पवार आदि उपस्थित रहे
मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार निकाय क्षेत्र में 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध करते हुए परिवहन,भंडारण,वितरण,बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है किंतु कुछ दुकानदारों के द्वारा नियमों का पालन नहीं करते हुए पॉलिथीन का उपयोग किया जा रहा है एवं दुकानों के सामने कचरा,गंदगी फैलाई जा रही है उन दुकानदारों पर निकाय के दल द्वारा जुर्माने एवं समझाइश की कार्रवाई की गई
नपा अध्यक्ष रितेश जैन ने शहर के सभी नागरिकों से अपील की है कि वह स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में अपने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग करें एवं पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध का पालन करते हुए कपड़े एवं जुट के थैले का उपयोग करें ताकि अपने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सके