।हरदा जिले की तहसील सिराली में सोमवार को अवैध रूप से आयुर्वेदिक दवाई देने वाले 8 वी पास वैद्य पर राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त कार्यवाही की। तहसीलदार श्री भरत अहिरवार ने बताया कि सिराली में कल्पना लॉज में अवैध रूप से आयुर्वेदिक दवाई देने एवं ईलाज करने वाले वैद्य एफ.के. पठान निवासी भीलवाड़ा के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर जांच की गई तो तथाकथित वैद्य मात्र 8 वी पास पाया गया जिस पर राजस्व, पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर सामान जप्त कर प्रकरण पुलिस को सौंपा गया।