इटारसी : आज दिनाँक 28-12-22 में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल कोषाध्यक्ष अशोक दुबे के मार्गदर्शन में युवा पदाधिकारियों द्वारा रेलवे हॉस्पिटल नया यार्ड का निरीक्षण किया गया जिसमें बहुत कुछ कमियां दिखने को मिली जिस पर युव पदाधिकारियो ने सह.म.चि.अधिकारी डॉ शिवम कुलश्रेष्ठ से बात कर कोविड-19 के नए वैरिएंट एव अस्पताल की तैयारी के सम्बंध नए वैरिएंट की आशंका को देखते हुए रेल कर्मचारी एव उनके परिवार के लिए रेलवे चिकित्सालय में भी विगत 2020-21 की तरह पूरी तैयारी की अपेक्षा हैं जिस पश्चात डॉ कुलश्रेष्ठ ने अपनी ओर से पूरी तरह तैयारी रखने की बात कही और हॉस्पिटल की निम्न समस्या जैसे कि फ्लोर का धसान, ऑफिसों की जर्जर दीवारे, एक्सरे मसीन का पेंडिंग होना, रिनोवेशन कार्य का रुक हुआ कार्य पुनः चालू करना जैसे ओर भी समस्या से संघ पदाधिकारियों को अवगत कराया जिस पर युवा पदाधिकारियों ने विश्वश दिलाया कि जल्द ही वरिष्ठ पदाधिकारियों के संज्ञान में डाल कर अगली PNM मीटिंग में DRM सर से इस सम्बंध में सारे रुके कार्यो ओर उक्त समस्याओं का समाधान कराएंगे संघ पदाधिकारी के रूप में मुख्य रूप से मुख्य शाखा सचिव योगेश चोरे, राजेश गौर, भगीरथ मीना,इंजीनियरिंग ब्रान्च कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन उटवार, हेमराज सिसोदिया उपस्थिति रहे।