इटारसी : आज पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति व जनजाति के कार्यक्रम सोहागपुर जाते समय कांग्रेस दलित नेता एवं पूर्व विधायक फूलसिंह बरैया से मुकेश यादव प्रदेश महासचिव कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की ।पूर्व विधायक ने कहा कि शिवराज सिंह की सरकार पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति जनजाति के साथ छलावा कर रही है । आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं 2023 में मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में सरकार मध्यप्रदेश में बनेगी । उसकी तैयारी हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर जाकर करनी है प्रत्येक बूथ को मजबूत करना है एवं वर्तमान में हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत सभी कार्यकर्ताओं को करनी है। इस अवसर पर मुकेश यादव प्रदेश महासचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग, नरेंद्र वर्मा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष , रमेश बामने कार्यकारी जिलाध्यक्ष, अभिषेक पटेल, जनपद प्रतिनिधि प्रहलाद आठनेरे, रामफल भलावी, नितिन श्रीवास, आकाश यादव, रुखसाना खान, मंजू कोरी, रितु यादव, गब्बर यादव, प्रदीप बोरवन ,रोहित कैथवास, सुरेंद्र नागले, स्वराज सिंह, निखिल श्रीवास अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।