मामला हरदा शहर के वार्ड नंबर 24 का है जहा एक छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने बताया की शहर के वार्ड नंबर 24 निवासी प्रज्ञा पिता सुरेश रैकवार उम्र 22 वर्ष जो पी.जी.डी.सी.ए. की पढ़ाई कर रही थी। जिसके पेपर चल रहे है। बीती रात घर के ऊपर बाले कमरे में पेपर की पढ़ाई कर रही थी। मृतक की माँ ने बताया की रात 12.45 बजे तक बेटी पढ़ाई कर रही थी। सुबह जब चाय देने गई तो देखा बेटी दुपट्टे से लटक रही थी माँ ने हिलाकर देखा तो कोई हरकत नहीं हुआ तो देवर व अन्य लोगो को बताया उसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची और पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया।