इटारसी : लोधा लववंशी क्षत्रिय समाज जिला परिषद होशंगाबाद के तत्वधान में जिला अध्यक्ष श्री बलराम जी पटेल के मुख्य आतिथ्य में लोधा क्षत्रिय समाज नगर इकाई इटारसी का नवगठन किया गया । जिसमें नवनियुक्त नगर अध्यक्ष राकेश वर्मा, सचिव संदीप साध, कोषाध्यक्ष प्रमोद लोवंशी को बनाया गया एवं लोधा समाज भूमि प्रकोष्ठ इटारसी का अध्यक्ष राजेंद्र लोवंशी को बनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता किशोरीलाल लोवंशी ने की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री लोधेश्वर भगवान का पूजन किया। तत्पश्चात स्वागत सम्मान कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रचारमंत्री महेश प्रसाद लौवंशी, पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष विवेक साध, दयाराम साध, प्रदेश समिति सदस्य गणेश लौवंशी एवं उमाशंकर लौवंशी, पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल साध, रामस्वरूप लोवंशी, सुशील लोवंशी, राजकुमार लोवंशी, जिला प्रचारमंत्री, राकेश लौवंशी, विरेन्द्र साध, हरिभजन लोवंशी, कमल लोवंशी, रमेश लोवंशी, राजेश लौवंशी एवं समस्त स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।