हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग ने जिले में शीत लहर और कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार 6 जनवरी तथा शनिवार 7 जनवरी को प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में नर्सरी से कक्षा आठवीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित करने के आदेश दिए हैं । इसके साथ ही उन्होंने जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में भी शुक्रवार व शनिवार का अवकाश रखने के आदेश भी दिए हैं।6 और 7 जनवरी का अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए रहेगा। शिक्षकों व अन्य स्कूल स्टाफ के लिए नहीं। सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों पर लागू रहेगा।6 और 7 जनवरी का अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए रहेगा। शिक्षकों व अन्य स्कूल स्टाफ के लिए अवकाश मान्य नही है।