प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम /आर टी ओ विभाग के द्वारा आज सोमवार दिनांक 9/1/20230 को शहर के स्कूल, कॉलेजों तथा अन्य मार्गो पर कार्यवाही करते हुए शहर में दौड़ रहे बेलगाम वाहनों पर आर टी ओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के नेतृत्व में जांच दल द्वारा बिना पी यू सी, फिटनेस, परमिट वाले 11 वाहनों पर चलानी कार्यवाही कर 16,160 रुपए का जुर्माना वसूला गया तथा एक स्कूल बस वर्ष 2016 से बिना परमिट, फिटनेस के सड़को पर संचालित होने पाए जाने पर जब्त कर परिवहन कार्यालय में खड़ी की गई।