प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम /आज दिनांक 12 जनवरी दिन गुरुवार को महावीर टाकीज के पास जूते चप्पल की दुकान एवम जयस्तंभ चौक पटवा लाइन में कल रात आग लग जाने के कारण नगर पालिका द्वारा तत्काल फायर ब्रिगेड पहुंचाई गई। आज दिन में नगर पालिका सीएमओ नवनीत पाण्डे द्वारा दुकान मालिको का हाल जाना और उन्हे कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।