नर्मदापुरम : स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयुष्मान भारत के तहत उमंग स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रशिक्षण के तहत जिले के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल से 2, 2 आरोग्य दूत बनाए गए हैं । इनके प्रशिक्षण के प्रथम चरण में बनखेड़ी, पिपरिया और नर्मदापुरम विकासखंड के 112 आरोग्य दूतों ने प्रशिक्षण में सहभागिता की ।
प्रथम चरण का यह कार्यक्रम दिनांक 16 से 19 जनवरी तक चलेगा । आज के कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश देहलवार, जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता वाधवा, एपीसी विनोद तिवारी, डीपीएम डॉ दीपक डेहरिया, प्रशिक्षण प्रभारी मदन मोहन वर्मा एवं कविता साल्वे, नोडल अधिकारी बीएल मेहरा राज्य ट्रेनर सरिता पाल ने सभी प्रशिक्षुओं को जानकारी दी एवं ज्योति राठौर का योगदान प्रशिक्षण में रहा ।