सिवनी मालवा से प्रवीण गौर रिपोर्ट सिवनी मालवा खबरिया संकुल केंद्र पर अतिथि शिक्षक के रूप में अपनी सेवा दे रहे श्रीमान बेनी रामजी गौर के सुपुत्र शिक्षक सौरभ गौर को उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया निज निवास संपूर्ण ग्राम वासियों के लिए भी अति प्रसन्नता का विषय है हमारे अपने ग्राम का नाम रोशन किया है एवं गुरुजनों माता पिता सभी का नाम रोशन किया है इस अति प्रसन्नता के लिए शिक्षक सौरभ गौर जी के यहां ग्राम के सभी वरिष्ट लोगों ने घर पहुंचकर सौरभ गौर जी बहुत-बहुत बधाई एवम शुभकामना दी एवम पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया।