प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / (पिपरिया) महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के एमएसडब्ल्यू बीएसडब्ल्यू के छात्र छात्राएं अपने प्रयोगशाला ग्रामों में शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे। साप्ताहिक कक्षा महाविद्यालय में राजेश ग्यारसी बीसी सोशल आडिट मनरेगा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा छात्रों को मनरेगा कि विभिन्न योजनाओं कि सूक्ष्म जानकारी दी। तथा फिल्ड पर पात्र हितग्राहीयो को लाभान्वित करने प्रचार प्रसार करने के लिए कहा। संतोष नगपुरे ब्लाक समन्वयक जन अभियान परिषद् द्वारा भोपाल में 4 फरवरी को आयोजित बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू छात्रों के महासम्मेलन कि रूप रेखा से अवगत कराया। तथा सभी को कार्यक्रम में शामिल होने आमंत्रित किया। कक्षा में महेंद्र पटेल, मोहित बिलापुरिया, लीड नगर विकास प्रस्फुटन समिति पदाधिकारी सहित, यशवंत राजपूत, शिवानी स्वामी, आशा रघुवंशी, शिवम शर्मा, रचना वर्मा, देवेन्द्र पटेल, आकाश पटेल, दुर्गेश उपस्थित रहे।

