प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम /भारतीय जनता युवा मोर्चा के “खेलेगा मध्यप्रदेश” कार्यक्रम के अन्तर्गत युवा मोर्चा नर्मदापुर मण्डल हर वार्ड मे पारंपरिक खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित कर रहा है। उसी क्रम मे वार्ड क्रमांक 14 मे माँ शारदा काली कमेटी के सहयोग से वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। वॉलीबॉल का मैच माते क्लब एवं आईटीआई क्लब के बीच खेला गया। जिसमें माते क्लब 12 पाइंट से विजयी रहा। भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष सुन्दरम अग्रवाल ने बताया कि पिछले कुछ समय से हम देख रहे है।
देश और प्रदेश की सरकारें युवाओं को खेलो से जोड़ने के लिए अनेक प्रयास कर रही है और मध्यप्रदेश के युवा खिलाडी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर बहुत अच्छा कर रहे है, हमारा प्रयास है की प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा युवा इस मुख्य धरा से जुड़ पाएं इसलिये वार्ड स्तर पर खेल प्रतियोगिता कराकर युवा खिलाड़ियों से सम्पर्क किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महालहा, भाजपा नगरमंत्री मनीष परदेशी, मण्डल प्रभारी अर्पित रावत, जिला उपाध्यक्ष रूपेश राजपूत, जिला मंत्री गौरव नायक, जिला मीडिया प्रभारी अंकित सैनी, मीडिया सहप्रभारी वीरू पटवा, कार्यालय सहमंत्री रहमान खान, मण्डल महामंत्री दुर्गेश मिश्रा, उपाध्यक्ष जसवीर सिंह, पंकज खत्री, प्रवेश सोनी, गोविंद यादव, ऋषभ शुक्ला, अंशु मिश्रा, राजू आसरे माँ शारदा काली कमेटी के अध्यक्ष सोमेश मिश्रा, आशीष, राज , दिव्यांश , लकी, अभय , पवन, प्रियांशु , अमित, प्रिंस , राहुल, अमन, समीर, विवेक आदि सदस्य उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

