शासकीय कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा औधोगिक भ्रमण कराया गया
शासकीय कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा औधोगिक भ्रमण कराया गया
संवाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा,,,शासकीय कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा किया गया औधोगिक भ्रमण
शासकीय कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा छात्र छात्राओं को औद्योगिक भ्रमण कराया गया मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग गुणवत्ता उन्नयन परियोजना विश्व बैंक के अंतर्गत अर्थशास्त्र विभाग द्वारा 28 छात्र छात्राओं को नर्मदापुरम के रेशम पालन विभाग जाने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.के. रघुवंशी द्वारा हरी झंडी दिखाकर औद्योगिक भ्रमण दल को रवाना किया गया| भ्रमण दल सर्वप्रथम रेशम पालन केंद्र मालाखेड़ी पहुंचकर कच्चे रेशम बनाने के लिए रेशम कीट का पालन, रेशम के कीड़ों का कलर का विभाजन, कीड़ों की लंबाई आदि की जानकारी विभाग के अधिकारी द्वारा छात्र छात्राओं को बताई गई साथ ही टसर, कोशा, मलवारी आदि रेशम बनाने की प्रक्रिया भी छात्र छात्राओं को बताई गई भ्रमण दल द्वारा नर्मदा के सेठानी घाट का भी भ्रमण किया गया और आदमगढ़ की पहाड़ियों का भी भ्रमण किया गया | इस भ्रमण दल मैं शासकीय कुसुम महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ मोहन सिंह गुर्जर, श्री प्रेम नारायण परते सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र एवं विभाग के छात्र-छात्राएं शुभम राजपूत, प्राची ठाकुर, प्रिया लोबंसी, समीक्षा गौर, पूर्णिमा, इमरान, राहुल भट्ट, महिमा लौवंशी, राजल जाट, विद्या मेहरा, आरती, नंदिनी, विक्रम लौवंशी, राजेंद्र पवार सेजल उईके, नीलम, लोकेश भिलाला आदि छात्र छात्राएं शामिल हुई |
सीवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर…..