अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता को उमंग वार्षिकोत्सव मैं आमंत्रण नहीं दिया नाराज छात्रों ने नारेबाजी एवं विरोध प्रदर्शन किया
-
संवाददाता अरुण कश्यप
बानापुरा
जिला होशंगाबाद तहसील सिवनी मालवा बानापुरा कुसुम महाविद्यालय मैं हमेशा से विवादों में रहने वाला सिवनी मालवा के शासकीय कुसुम महाविद्यालय में उस वक्त हंगामा हो गया जब सोमवार को शासकीय कुसुम महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव उमंग
कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। वही कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ तभी नारेबाजी की आवाज आने लगी। जब सभी पहुंचे तो पता चला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी)
के कार्यकर्ताओं के द्वारा कार्यक्रम उमंग का विरोध करते हुए हंगामा किया जा रहा था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता दो बातों को
लेकर नाराज थे। पहला उन्हें महाविद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव उमंग के आमंत्रण नहीं दिए गए थे। वही दूसरा ये की पहले भी किये जाने वाले आयोजनों में कार्यकर्ताओं को आमंत्रण एवं सूचना नहीं दी जाती है। नारेबाजी होता देख
महाविद्यालय के प्राचार्य राजेश रघुवंशी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाईस दी की कार्यक्रम को ख़राब ना करें। जिस पर विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने कहा की ऐसा पहली बार नहीं हुआ है पहले भी समारोह में परिषद कार्यकर्ताओं को आमंत्रण पत्र नहीं दिए गए थे। परंतु इसके बाद भी कार्यकर्त्ता नहीं माने और नारेबाजी
करते रहे जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष रीतेश जैन एवं महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल ने भी परिषद कार्यकर्ताओं को समझाइश दी। जिस पर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी बंद कर दी, परंतु कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हुए।
जनभागीदारी समिति अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल ने बताया कि परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा मुझे बताया गया कि उनके कार्यक्रम का आमंत्रण नहीं दिया गया। ये महाविद्यालय प्रबंधन की
लापरवाही है मेरे द्वारा महाविद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया जाएगा कि आगे से इस तरह की गलती नहीं की जाए।
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर