नर्मदापुरम / प्रदीप गुप्ता / नेहरू युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान में खेल प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में हुआ। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के युवा स्वयंसेवक साहिल तिलोटिया ने कहा कि युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए सरकार कई तरह के खेल आयोजन कर उन्हें जागरूक कर रही है और खेल के प्रति सजग रहकर प्रदेश को खेल में आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है। उसी क्रम में अब युवा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आज जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में हुआ। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ नेहरू युवा केंद्र नर्मदापुरम के लेखा अधिकारी एवं कार्यक्रम सहायक ने बताया कि विगत वर्ष की भांति नर्मदापुरम में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 16 व 17 फरवरी 2023 में आयोजित होना है। आज खेले गए बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग एथेलेटिक्स एवं खोखो बालिका वर्ग, बालक वर्ग कब्बड्डी, कराई गई जिसमे खो खो विजेता टीम बनखेड़ी और उपविजेता टीम बाबई की रही। कब्बड्डी का फाइनल राउंड कल दिनांक 17/02/2023 को किया जाएगा। उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप मे भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय मंत्री प्रशांत दीक्षित, नर्मदा महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी Y.S चाहर एवं लेखा अधिकारी एवं कार्यक्रम सहायक हरीश तिवारी, BSO सिवनी मालवा उपस्थित रहे। वॉलिंटियर आकाश कुमार, रेशम खान, अंकिता परसाई , राजेश मेहरा, साहिल तिलोटिया, सरस्वती कलम, पवन, प्रशांत मेहरा, निखिल पाल, सौरभ हरियाले, अरुण अहिरवार, रचित तिलोटिया, उपस्थित रहे।