नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / पवारखेड़ा बाईपास इंदौर कार बाजार के राकेश राजपूत ने राष्ट्रीय बजरंग दल जिला सचिव दिलीप सराठे को सूचना दी कि यहां पर अज्ञात वाहन ने गौमाता को टक्कर मार दी हैं। दिलीप सराठे द्वारा तत्काल डॉक्टर को ले जाकर वहां पर गौ माता का उपचार किया गया।

