नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /महाशिव रात्रि पर्व पर राजा मोहल्ला एकता समिति द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ पश्चात् खिचडी़ वितरण का कार्यक्रम रखा। इस दौरान मोहल्ले के मनोहर राजपूत, रामसेवक शर्मा, किशोर गौर, योगेन्द्र रावत, मजबूत गौर, दिलीप परिता , सौरभ तिवारी, हरिनारायण दुबे, नारायण शंकर तिवारी, आशुतोष शर्मा, बलवीर सिंह गौर, विवेक भट्ट, गोविंद नारायण पचौरी, भोजराज सिंह गौर , प्रखर रावत, धीरज चौकसे, सूरज चौकसे, नरेन्द्र तिवारी, रिपुसुदन दुबे, शिवम् चौकसे, दिलीप गौर, मोनी गौर आदि मौजूद रहे। विदित रहे कि मोहल्ले में हर शनिवार हनुमान चालीसा का पाठ होता है।