पिपरिया/ प्रदीप गुप्ता / सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत साप्ताहिक कक्षा दिवस पर बीआर नायडू सेवानिवृत्त मुख्य सचिव महानिदेशक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् जो कि युवाओ में नेतृत्व विकास क्षमतावान बनाने इस कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार है, के द्वारा विधार्थियों को ग्रास रूट पर कार्य करने से व्यक्तित्व का विकास शनै: शनै: होता है बताया तथा व्यक्तित्व विकास नेतृत्व विकास के गुण सिखाए। कौशलेष तिवारी संभाग समन्वयक जन अभियान द्वारा कार्यक्रम कि रूपरेखा एवं महापुरुषों से प्रेरणा लेने महापुरुषों कि जयंती पर विशेष रूप से जीवनवृ्ंत्त का अध्ययन अवश्य करना चाहिए। उन्होंने छत्रपति शिवाजी कि जयंती पर उनके वीरता एवं उनके कार्यकाल के न्याय व्यवस्था के किस्से सुनाए। श्री मेहरा प्राचार्य महाविद्यालय द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में यशवंत शर्मा, महेन्द्र पटेल, ओमप्रकाश पटेल, नवांकुर संस्था सेक्टर प्रभारी एवं यशवंत राजपूत, शिवानी स्वामी, प्रिंस बेलवंशी, शिवम शर्मा, आशा रघुवंशी, परामर्शदाता केन्द्र प्रभारी महेंद्र चौकसे सहित प्रवेशित एमएसडब्ल्यू बीएसडब्ल्यू के 65 विधार्थी शामिल हुए। मंच का संचालन दुर्गेश गिरी गोस्वामी ने तथा आभार संतोष नगपुरे ब्लाक समन्वयक जन अभियान परिषद् ने किया।

