नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /बुधवार को नर्मदा संरक्षण समिति द्वारा विवेकानंद घाट पर सफाई अभियान चलाया। समिति की महिला सदस्यों ने घाट पर व प्लास्टिक पन्नी एवं पूजन सामग्री को नदी से बाहर निकाला। एवं घाट को साफ-सुथरा बना दिया। साथ ही सभी से नर्मदा नदी में माला-फूल, भगवान के चित्र, मूर्तियां, पालीथीन को प्रवाहित न करने को प्रेरित किया। इस पुण्य कार्य में शहरी क्षेत्र के साथ ग्राम रोहना, पलासी, बुधवाडा, आंधयारी, मोहारी, इटारसी, रायपुर, जासलपुर, माखन नागर, ग्राम सिरबाड़, चपलासर, आचलखेड़ा, गुर्रा की महिलाओ ने नर्मदा के घाटों की सफाई की। नर्मदापुरम शहर की बालागंज, भीलपुरा, ग्वालटोली, कोठीबाजार, रसूलिया, आईटीआई, कालिका नगर, निर्मल होम्स कलोनी की महिलाएं भी स्वच्छता अभियान में शामिल हुईं।