नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /आज दिनांक 1/3/2023 दिन बुधवार को WP 8/2023 के तहत उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार आर टी ओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के नेतृत्व में नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण मार्गो पर सघन चेकिंग की गई। जिसमें सागाखेड़ा ग्राम तथा बाबई रोड पर चल रहे, बिना परमिट 5 ऑटो को जप्त कर परिवहन कार्यालय में खड़ा करवाया गया और 1 ऑटो में ओवरलोड सवारी पाए जाने पर चलानी कार्यवाही की गई। श्रीमती निशा चौहान ने बताया की उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार बिना परमिट फिटनेस वाले वाहनों पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। सभी ऑटो वाहन स्वामी को चेतावनी दी गई हैं की वे अपने वाहनों के कागजात शीघ्र कंपलीट करवा ले तथा ओवर लोडिंग सवारी न कर जप्ती की कार्यवाही से बचें। जांच दल में आर टी ओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के साथ विभागीय दल शामिल रहा। बता दें कि मंगलवार को सांगा खेड़ा रोड पर दो सवारी ऑटो की टक्कर से ऑटो में बैठी सवारी घायल हो गई थी। दोनों ऑटो में क्षमता से अधिक सवारी बैठी थी।