नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता /प्रति गुरुवार की तरह इस गुरुवार भी ग्वाल नर्मदा सेना के सदस्यों ने ग्वाल घाट पर नियमित साप्ताहिक स्वच्छता अभियान चलाया। सदस्यों ने हमेशा की तरह घाट पर फैले बहुत सारे कचरे को झाड़ू लगाकर एकत्रित किया, घाट को पूर्णता स्वच्छ किया, ग्वाल नर्मदा सेना के सदस्य घाट पर पहुंचे तो घाट पर बहुत सारा कचरा फैला हुआ था। जिसे सदस्यों ने झाड़ू लगाकर साफ किया।
कचरे को इकट्ठा किया एवं दूर ले जाकर उसे एक जगह फेंका तथा जल से विभिन्न प्रकार की दूसरी सामग्री जैसे पॉलिथीन, बासी फूल माला, पुराने कपड़े एवं अन्य प्रकार का कचरा जल से बाहर किया साथ ही घाट पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं को समझाइश दी कि घाट को स्वच्छ रखें यहां कचरा ना करें मां नर्मदा के जल को दूषित ना करें, आज के स्वच्छता अभियान में ग्वाल नर्मदा सेना के अध्यक्ष सुनील यादव पप्पू , उपाध्यक्ष धनराज , महामंत्री ललित मोहन यादव , शैलेंद्र यादव , भूपेंद्र यादव, तुकाराम यादवेश, सीताराम , किशन भदोरिया एवं नर्मदा सेना के संयोजक सुनील यादव उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

