नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /श्री अखिल भारतीय अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन समिति, सिरोंज के तत्वावधान में 18 मार्च और 19 मार्च को अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन सिरोंज में आयोजित किया जाना है। कार्यक्रम को लेकर समिति द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है, समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न शहरों में जा कर अग्र बंधुओ को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इसी क्रम में परिचय सम्मेलन समिति के सदस्य आज कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु नर्मदापुरम आए है, समाज मीडिया प्रभारी एडवोकेट उमंग अग्रवाल ने बताया कि समिति सभी अग्र बंधुओ के उत्तम स्वस्थ एवं मंगलमय जीवन की कामना करते हुए, सामाजिक बंधुओ के पुत्र/पुत्री के विवाह हेतु उत्तम चयन में सहायक होना चाहते हैं। आपके द्वारा प्रदत्त स्नेह, आशीर्वाद एवं सहयोग के परिणामस्वरूप हम प्रविष्टियों एवं विश्वसनीयता के क्षेत्र में निरन्तर प्रगति कर रहे हैं। कार्यक्रम हेतु प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तारीख 5 मार्च है। अभी कई प्रविष्टियां प्राप्त चुकी हैं। सम्मेलन के दौरान विवाह योग्य युवक-युवतियों की सचित्र जानकारी से संबंधित पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा। इसमें देशभर के युवक-युवतियों की जानकारी होगी। अग्रवाल समाज ट्रस्ट नर्मदापुरम की ओर से शुभकामनाएं सहित ₹31,000 की राशि प्रदान की, पत्रिका के हेतु विभिन्न अग्र बंधुओ द्वारा विज्ञापन दिए गए है। इस दौरान समाज अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, केशव अग्रवाल, हर्षितअग्रवाल, संतोष अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।