वनखेड़ी/प्रदीप गुप्ता/बनखेडी तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाचावानी में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम पंचायत बाचावानी के सरपंच प्रतिनिधि संतोष पटेल, समाजसेवी नरेश पटेल और पंच शेखर पटेल की उपस्थिति में होलिका दहन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने भाग लिया और शुभकामनाएं दी गई। विधिवत पूजा अर्चना के समय मंदिर के पुजारी मनोहर दास, ग्राम खेरापति माता मंदिर के पुजारी जगदीश प्रसाद शर्मा ने होलिका दहन का मंत्रों के साथ सात बार परिक्रमा कर धागा बांधा और परंपरा अनुसार होलिका का दहन किया गया। जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश कुमार पटेल, श्याम सिंह पटेल, समाजसेवी नरेश कुमार पटेल, प्रदीप कुमार सिलधरिया, हेमराज पटेल, गोविन्द सोनी, ग्राम कोटवार सीताराम, पंच नल जल स्वाच्छता समिति अध्यक्ष राजपाल यादव। इस दौरान थाना बनखेडी स्टाफ का भी सहयोग रहा और पूरा कार्यक्रम शांति सद्भावना के साथ मिलकर हुआ एक दुसरे को शुभकामनाएं और बधाई दी गई।

