नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने जनपदवार स्कूलों में मनरेगा से खेल मैदान और बाउंड्रीवॉल बनाने की प्रगति जानी। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूलों में खेल मैदान और बाउंड्रीवॉल के कार्य शीघ्र स्वीकृत कर पूर्ण कराएं। प्रगतिरत कार्यों में भी तेजी लाएं। ऐसे छात्रावास भी जहां खेल मैदान और बाउंड्रीवॉल नहीं हैं उन्हें भी स्वीकृत करने का कार्य किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने मटकुली स्थित हाई स्कूल में आवश्यकता होने के बावजूद भी खेल मैदान स्वीकृत नहीं करने पर सहायक यंत्री पिपरिया राजेंद्र गहरवार की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जनपद सीईओ को प्रगतिरत कार्यों के विरुद्ध मस्टर जारी करने की संख्या में सुधार लाने के निर्देश दिए। बैठक में पौधरोपण परियोजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि 84 परियोजनाओं में जहां कार्य नहीं हो रहा हैं। उसे यथा स्थिति समाप्त कर सम्बन्धित से वसूली की कार्यवाही की जाए और जिन परियोजना का कार्य पूर्ण होने की ओर हैं उनमें मस्टर जारी करें। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सामुदायिक एवं हितग्राहीमूलक कार्यों में वसूली की व्यवस्थित जानकारी प्रस्तुत न करने और कार्य में लापरवाही पर संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति भी जानी और लक्षित आवास निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। 500 से अधिक जनसंख्या वाले ग्रामो में फायर ब्रिगेड की व्यवस्था किए जाने के संबंध में जानकारी ली। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत सहित सभी जनपद सीईओ , परियोजना अधिकारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।