हरदा/ प्रदीप गुप्ता / होली के दूसरे दिन हरदा में गांव-गांव में मने होरी के गाने पर कृषि मंत्री कमल पटेल अपने आप को ठुमके लगाने से रोक नहीं पाए। उन्होंने फ़िल्मी गानों पर खूब ठुमके लगाए। इस मौके का साक्षी बना हरदा का हर वर्ग जो इस होली मिलन समारोह में कृषि उपज मंडी हरदा के प्रांगण में आया था। जमकर फूलों की होली खेली गई, जमकर नाच गाना हुआ। खूब गुलाल उड़ी, खूब लोगों के दिल मिले।
Video Player
इस अवसर पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि होली का त्यौहार बुराइयों को खत्म कर अच्छाइयों को बढ़ाने के साथ फूलों से खूब होली खेलने और खूब नाच गाने का पर्व है। वैसे इस बार की होली हरदा के विकास की होली है क्योंकि हरदा कृषि उपज मंडी मध्यप्रदेश की सबसे आदर्श स्मार्ट मंडी बनने जा रही है। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आप सब मिलकर हरदा को बढ़ाते रहे, कमल की तरह खिलते रहे और हरदा सहित प्रदेश और देश को महकाते रहे, होली पर मेरी यही कामना है।00:00
00:00