हरदा खबर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि गर्ग के निर्देशन में जिले में मतदाता सूची को अद्यतन एवं शुद्धीकरण के लिये बीएलओ/सुपरवाईजर स्तर पर ‘‘मतदाता सूची सशक्तिकरण शिविर’’ आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र हरदा के ग्राम नयापुरा के शासकीय नवीन हाई स्कूल भवन तथा ग्राम मांदला के माध्यमिक शाला भवन व टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लछौरा में मतदाता सूची सशक्तिकरण शिविर आयोजित किया गया।
ग्राम लछौरा में आयोजित शिविर में अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मतदाता जनसंख्या अनुपात अनुसार 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का मतदाता सूची में शतप्रतिशत पंजीयन कराएं। उन्होने निर्देशित किया कि यह ध्यान रखें कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित न रहे। उन्होने निर्देशित किया कि जिले का जेण्डर रेशो 932 है तथा ईपी रेशो 63.85 है, इसकी पूर्ति प्रत्येक मतदान केन्द्र में मतदाताओं, विशेष कर महिला मतदाताओं के नाम जोड़ कर किया जावे। शिविर में कुल 8 मतदान केन्द्र समशाबाद, जलौदा, लछौरा, छीपानेर, भंवरास, बिल्लौद और गुल्लास के नागरिक शामिल हुए। इस दौरान शिविर में मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु कुल 92 आवेदकों ने फार्म 6 भरे, जिनमें 43 पुरुष, 49 महिला शामिल है। इसी प्रकार नाम निरसन के लिये 14 तथा संशोधन के लिये 120 आवेदकों ने भरे। शिविर में 531 मतदाताओं के आधार को वोटर आईडी से लिंक किये गए।
ग्राम नयापुरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित मतदाता सूची सशक्तिकरण कार्यक्रम में कुल 9 मतदान केंद्र साल्याखेड़ी, उंडाल, चीराखान, कांकड़दा, नयापुरा, ढेंकी, सिगोन, गोला व माँगरूल शामिल हुए। हंडिया तहसीलदार शिवदत्त कटारे ने बताया कि शिविर में सभी संबंधित मतदान केंद्रों के बीएलओ व सुपरवाइजर उपस्थित रहे। शिविर में मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु कुल 116 आवेदकों ने फार्म 6 भरे, जिनमें 57 पुरुष, 59 महिला शामिल है। इसी प्रकार नाम निरसन के लिये 15 तथा संशोधन के लिये 48 आवेदकों ने भरे। शिविर में 108 मतदाताओं के आधार को वोटर आईडी से लिंक किये गए। इस दौरान हंडिया राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया ने मतदाता सशक्तिकरण शिविर के उद्देश्य के बारे में बताया।
ग्राम मांदला में आयोजित शिविर में 10 मतदान केन्द्र कमताड़ी, सक्तापुर, बारंगी, बारंगा, बम्हनगांव, हिवाला, मांदला, बाफला व लोनी के ग्रामीणजन शामिल हुए। शिविर में मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु कुल 45 आवेदकों ने फार्म 6 भरे, जिनमें 18 पुरुष, 27 महिला शामिल है। इसी प्रकार नाम निरसन के लिये 17 तथा संशोधन के लिये 9 आवेदकों ने भरे। शिविर में 233 मतदाताओं के आधार को वोटर आईडी से लिंक किये गए।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722