हरदा खबर / जिले के कर्मचारियों के प्रति दूरदृष्टि एवं संवेदनशील दृष्टिकोण को लेकर आयोजित लोक सेवक समस्या निवारण शिविर की सफलता को लेकर मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने टिमरनी ब्लॉक के कार्यालयों में जाकर कर्मचारियों से संपर्क किया ज्ञात हो कि जिले के लोक सेवकों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलेक्टर महोदय जिले के तीनों ब्लाकों में शिविर आयोजित करने के लिए तिथि तय की है। जिसमें खिड़कियां ब्लॉक के बाद टिमरनी ब्लाक के लिए 18 मार्च को फारेस्ट ऑफिस सभागृह में शिविर आयोजित होना है मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ में इस शिविर के माध्यम से ब्लॉक के समस्त कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर सभी प्रमुख कार्यालयों में संपर्क किया एवं कर्मचारियों को अपनी समस्या समाधान की दृष्टि से अपने विभाग प्रमुखों को आवेदन करने के लिए प्रेरित भी किया एवं विभाग प्रमुखों से कर्मचारियों की समस्या का निराकरण करने हेतु निवेदन भी किया गया । मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पशु चिकित्सालय, महिला एवं बाल विकास कार्यालय, तहसील कार्यालय, जनपद विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय ,नगर परिषद कार्यालय, एवं कृषि उपज मंडी समिति के कर्मचारियों से संपर्क किया साथ ही संपर्क के दौरान कर्मचारी साथियों को यह अवगत कराया गया की शिविर में दी जा रही समस्याएं शिकायत ना होकर उसके समाधान का एक प्रयास है जिसको लेकर संशय ना पाला जाए । संपर्क करने वालों में मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रदीप रिछारिया जिला अध्यक्ष महेश तिवारी जिला सचिव अतुल शुक्ला ब्लॉक अध्यक्ष उमेश चौहान जगदीश टेमले ब्लॉक सचिव संजय पाराशर आदि शामिल थे।