नर्मदापुरम/प्रदीप गुप्ता/नर्मदा कॉलेज में बजट आर्थिक सर्वेक्षण एवं बजट 2023 -24 पर संभागीय स्तर पर परिचर्चा का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों और आम नागरिक को बजट परिचर्चा के माध्यम से देश और राज्य के वित्तीय मामलों में जागरूक करना रहा। कार्यक्रम में विधायक नर्मदापुरम डॉ. सीतासरन शर्मा , कमिश्नर नर्मदापुरम श्रीमन शुक्ला , कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, राजीव जैन ओएसडी , श्रीमती सुप्रिया पटनायक , गौरव सेठ, नगर पालिका अध्यक्ष नर्मदापुरम श्रीमती नीतू यादव, नगर पालिका अध्यक्ष इटारसी पंकज चौरे, सीएम फैलो राजीव राजावत सम्मिलित हुए। स्वागत उद्बोधन में मप्र प्लानिंग एवं पालिसी कमीशन भोपाल के ओएसडी राजीव जैन ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार युवाओं और आम नागरिकों का ध्यान वित्तीय व्यवस्था की ओर आकृष्ट करना चाहती है। ताकि उन में आय व्यय के प्रति रुचि उत्पन्न हो। श्रीमती सुप्रवा पटनायक ने विषय प्रवर्तन करते हुए कार्यक्रम का उद्देश्य बताया। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने अपने वक्तव्य में बजट को एक सामाजिक दस्तावेज बताया जो विकास की दिशा तय करता है। सरकार की सोच दर्शाता है। कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व और पूंजीगत व्यय का अंतर स्पष्ट करते हुए बजट पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. अमिताभ शुक्ला, डॉ. अनीता सेन ने विषय विशेषज्ञ के रूप में पीपीटी के माध्यम से जानकारी और बजट समीक्षा प्रस्तुत की। इसी तारतम्य में प्रश्न मंच का आयोजन भी रहा। जिसमें नागरिकों,
जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों व्यापारियों और विद्यार्थियों ने प्रश्न पूछे सुझाव दिए और जवाब प्राप्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हंसा व्यास, आभार प्राचार्य डॉ. ओ एन चौबे ने किया। कार्यक्रम में हरदा, बैतूल और नर्मदपुरम जिले के अधिकारी प्रतिनिधि और विद्यार्थी सम्मिलित हुए। डॉ. बीसी जोशी, डॉ. एस सी हर्ने, डॉ. संजय चौधरी, डॉ. विनीता अवस्थी, डॉ. कमल वाधवा, डॉ. सुधीर दीक्षित , डॉ. बी एल राय, डॉ. अंजना यादव, डॉ. अर्चना पटेल, कु. शबनम कुरैशी, मंजुला भूमरकर सहित समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।

