केसला : आदिवासी ब्लाक केसला में विस्थापितों की समस्या के समाधान के लिए विधायक प्रेम शंकर वर्मा के निर्देश पर कलेक्टर ने विस्थापितों की समस्या के समाधान के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया । झालई और गोलंडो में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सबसे बड़ी समस्या विस्थापित ग्रामों में खेतों में सिंचाई के लिए किए गए बोर जिसकी केसिंग ख़राब हो गई हैं विस्थापित किसान बोर कि समस्या के लिए बहुत चिंतित हैं बिजली विभाग ने गरीब विस्थापित परिवार के बिजली के बिल इतने की ग़रीब व्यक्ति अपनी ज़मीन बेचें तब भी बिल नहीं भरा सकें । नया माना ग्राम में वन विभाग के अधिकारी के द्वारा 94 किसानों की लिस्ट बिजली विभाग को जमा कर दिए किन्तु 84 बोर किए गए थे जिसमें से 10 बोर होना शेष रह गये थे 84 बोर में से भी 60 बोर कमजोर केसिंग के चलते ख़राब हो गये थे किन्तु बिजली विभाग पूरे 94 किसानों को बिल 6000 रुपए थमा दिए गए इस सम्बन्ध में विस्थापित किसानों ने शिकायत भी की परन्तु बिजली विभाग के अधिकारी नही मान रहे है जब शिविर में कलेक्टर महोदय जी का आने का सुना था की कलेक्टर आ रहे हैं परंतु कलेक्टर साहब हमारी सुनने शिविर में नहीं पहुंचे । लक्ष्मण उइके का बिजली के बिल नहीं देने पर 74 हजार से भी अधिक राशि का बिल बताओं बह कैसे जमा कर सकता है, बीपीएल कार्ड, पेंशन, आयुष्मान, सम्बल, आधार कार्ड, विधार्थियों के जाति, आय मूलवासी प्रमाण पत्र आदि समस्त समस्या के समाधान के आवेदन प्राप्त हुए इस दौरान पूर्व विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो, अनुपम चौधरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी, तहसीलदार दिप्ती चौधरी, वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, पीसीओ श्रीछोटे लाल पाण्डे, संतोष मीना, आर आई, पटवारी, स्वास्थ्य विभाग, सरपंच मालती बाई हरिप्रसाद तुमराम, कला सुखराम कुमरे, सचिव संतोष साध एवं विस्थापित ग्रामवासी लक्ष्मण उइके, सोहनलाल मर्सकोले, बारेलाल कुमरे, रामकिशोर भल्लावी, सतीश उइके, मनीराम धुर्वे, रमेश भल्लावी, श्रीपाल, भल्लावी, सुनील भल्लावी, आदि उपस्थित थे ।