नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /भगवान महावीर जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान इंदिरा चौक पर प्रातः8.30 बजे व्यापारी महासंघ के पदाधिकारियों ने भगवान महावीर को श्री फल भेंट कर स्वागत किया गया एंव शोभायात्रा में शामिल सभी सदस्यों बधाई शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष राजकुमार खंडेलवाल मनोहर बडानी, देवेंद्र गिल्ला, राजेश राठौर, किशोर करैया , जाकिर खान , उदित द्विवेदी, गोविंद मूलचंदानी, सतीश बडानी सहित व्यापारी महासंघ के सदस्य उपस्थित थे।