नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / संयुक्त ऑल इंडिया संगठन जन आंदोलन न्याय मोर्चा एवं सहारा के ठगी पीड़ित जमा कर्ताओं को जमा धन का भुगतान कराने हेतु कार्यरत संगठन के प्रदेश प्रभारी सतीश चतुर्वेदी का एक दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 2 अप्रैल 2023 को जिला नर्मदापुरम में स्थानीय रामजी बाबा मंदिर की धर्मशाला में रखा गया। कार्यक्रम मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया एवं कार्यकर्ताओं द्वारा श्री चतुर्वेदी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। श्री चतुर्वेदी द्वारा पीड़ित जमाकर्ताओं एवं कार्यकर्ताओं की समस्याओं के निदान को लेकर नर्मदापुरम जिले के उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं जमा कर्ताओं को उन्होंने संबोधित किया। जिसमें उन्होंने बताया कि सहारा इंडिया द्वारा संचालित सभी सोसाइटिओं का भुगतान पिछले अनेक बरसों से विधिवत तरीके से नहीं हो पा रहा है। जिस के संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सहारा सेबी जॉइंट अकाउंट में जमा धन 24,000 हजार करोड रुपए में से 5,000 हजार करोड़ रुपए की राशि का भुगतान कराने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 5,000 हजार करोड़ एक की राशि बहुत कम है, इससे सभी जमा कर्ताओं का भुगतान होना असंभव है। इसके लिए हमें और कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ेगी। जिसमें सभी जमा कर्ताओं का सहयोग होना जरूरी है। इसके लिए हमें सहारा इंडिया के डायरेक्टरों के खिलाफ संयुक्त रूप से f.i.r. भी कराना पड़ेगी एवं हमारे जनप्रतिनिधियों का घेराव भी भुगतान कराने के लिए करना पड़ेगा। उसके लिए आप सब लोग एकजुट होकर इस मुहिम को और बल प्रदान करें, ताकि शीघ्र अति शीघ्र सभी पीड़ित शोषित जमा कर्ताओं को भुगतान ब्याज सहित दिलाया जा सके। प्रांतीय प्रदेश संगठन प्रभारी के उद्बोधन के साथ संस्था के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन संस्था के वरिष्ठ कार्यकर्ता मणि शंकर राय द्वारा किया गया एवं प्रदेश संगठन प्रभारी श्री चतुर्वेदी द्वारा नर्मदा पुरम जिले की कार्यकारिणी का भी चुनाव कराया गया। जिसमें सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष पद हेतु राजीव गौर का नाम एकमत से प्रस्तावित किया गया एवं उन्हें अपने कार्यकारिणी बनाने का दायित्व भी सौंपा गया। उन्होंने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं की सहमति से जिला महामंत्री पद के लिए मणि शंकर राय एवं जिला प्रभारी हेतु नरेंद्र पटेल, जिला कोषाध्यक्ष पद हेतु प्रवीण गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष विजय शंकर संतोरे, जिला सचिव अनिल प्रजापति को बनाया गया। कार्यक्रम में नर्मदापुरम जिले के अनेक कार्यकर्ता एवं जमा कर्ताओं ने भाग लिया। जिसमें प्रमुख रुप से मनोज चोकसे, मारुति इंगले, दिनेश राजपूत, दामोदर कुशवाहा, सर्वेश कुर्चानिया, शैलेंद्र चिमानिया, उत्तम घरामी, बाबू कहार, भारती यादव, चंद्रभान सिंह राजपूत, केशव वर्मा, मनीष नवलानी एवं अनेक जमाकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722