सिवनी मालवा/ प्रदीप गुप्ता /सिवनी मालवा गोडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बलवीर सिंह तोमर के नेतृत्व में भीलट बाबा एवं भान बाबा पर नारियल एवं पुष्पमाला चढ़ाकर पोल खोल यात्रा प्रारंभ की। इस यात्रा में तहसील कार्यालय पहुंचकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने रेत बिजली पानी विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम अनिल कुमार जैन को ज्ञापन दिया एवं भीलट बाबा मेले में पानी का स्टाल लगाकर सिवनी मालवा क्षेत्र एवं दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों के लिए साफ एवं स्वच्छ पानी का इंतजाम किया एवं दूरदराज एवं क्षेत्रवासियों को पीने के पानी की दिक्कत ना हो इसीलिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने 15 दिन तक चलने वाले भीलट बाबा मेले पर पानी का इंतजाम किया एवं स्टाल का शुभारंभ राष्ट्रीय महासचिव बलवीर सिंह चौहान ने किया। अन्य जानकारी देते हुए बताया आज तक जो भ्रष्टाचारी हुई है उनको उजागर करना है। दलितों एवं पिछड़ा वर्गों के साथ में जो अभद्र व्यवहार एवं पिछली पंक्ति में खड़े हैं एवं उनका शोषण लगातार किया जा रहा है। शासन प्रशासन की मूलभूत सुविधाएं भी उन तक नहीं पहुंच पा रही है। दलितों एवं पिछड़ा वर्गों की जो योजना है सरकार चालू करती है, उन लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है। राष्ट्रीय महासचिव ने किसानों के साथ में हो रहे अन्याय को भी बताया भाजपा किसान बिजली पानी एवं खाद के लिए परेशान हो रहा है एवं राष्ट्रीय महासचिव बलवीर सिंह तोमर ने कृषि मंत्री कमल पटेल के ऊपर भी निशाना साधते हुए कहां की सिवनी मालवा क्षेत्र को पहले पानी मिलना चाहिए। लेकिन कृषि मंत्री कमल पटेल जी नहर का पानी पहले हरदा क्षेत्र के लिए दिया जा रहा है। जिससे सिवनी मालवा के किसान परेशान हो रहे हैं एवं उन तक और उनके खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है और ना ही खेती के लिए पर्याप्त बिजली भी नहीं मिल रही है। बिजली के लिए एवं पानी के लिए लगातार किसान विज्ञापनों के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत करा रहा है एवं किसान बहुत ही अत्यंत हुई परेशान है लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही है। इन सभी मुद्दों के लिए बीजेपी एवं कांग्रेस पर राष्ट्रीय महासचिव ने निशाना साधा और पोल खोलो यात्रा एवं घर घर झंडा हर घर झंडा एवं पोल खोलो अभियान के माध्यम से पिछली पंक्ति पर खड़े लोगों को जागरूक करने की बात कही।