नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती ग्राम पंचायत भवन हिरनखेड़ा में मनाई गई। इस अवसर पर ग्रामवासियों की उपस्थिति में बाबा साहब के छायाचित्र पर सरपंच, सचिव एवं वरिष्ठ नागरिकों ने पुष्पमाला अर्पित की। सरपंच अमृता लिटोरिया ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है पर लोकतंत्र की रीढ़ संविधान है और इस देश को बाबा साहब ने अथक मेहनत से एक अभूतपूर्व संविधान प्रदान किया है उन्होंने देश की लोकतांत्रिक और गणतांत्रिक व्यवस्थाओं पर भी अपने विचार रखे। सचिव हितेश मनवारे द्वारा डॉं. अंबेडकर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने विभिन्न विषम परिस्थितियों में भी अपने आत्मविश्वास को प्रबल बनाते हुए देश की नींव मजबूत करने का काम किया। ग्राम के युवा दीपेश कटारे, संजय कटारे एवं राजकुमार असवारे ने भी डॉं. अंबेडकर के विभिन्न जीवन प्रसंगों पर अपने विचार रखें। इसी दौरान डॉं. अंबेडकर की जयंती पर शासन के निर्देशानुसार ग्राम सभा का आयोजन भी किया गया । जिसमें विभिन्न ग्रामीण विकास के विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के विभिन्न पदाधिकारी, वरिष्ठ नागरिकगण, विभिन्न शासकीय विभाग के कर्मचारी, महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य, दलित विचार मंच के सदस्य एवं अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहें।