नर्मदापुरम / प्रदीप गुप्ता / नर्मदा आव्हान सेवा समिति ने भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में ब्राह्मण समाज द्वारा निकाला चल समारोह का कसेरा बाजार मे फूल मालाओं एवं शीतल जल से स्वागत किया । स्वागत करने वालों समिति के हंस राय, केप्टिन करैया, राजेश रैकवार, बद्रीप्रसाद केवट, अनिल मिश्रा, विजय करैया, नितिन करैया, देवांशु करैया, आर्दश करैया, कार्तिक कांसकार सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।