नर्मदा समय, प्रताप सिंह वर्मा
इटारसी : वेब सीरीज निर्माण के क्रम में “कुमार अतुल एंटरटेनमेंट” चैनल द्वारा “पुतला रावण का” वेब सीरीज बनाई जा रही है एवं जिला नर्मदापुरम में वेब सीरीज शूटिंग का काम लगातार जारी है।
वेब सीरीज की थीम एवं स्टोरी
जिस तरह रावण के 10 सिर होते हैं वैसे ही उसके व्यक्तित्व के 10 चरित्रों को अलग-अलग एपिसोड के माध्यम से बताया गया है जिसमें काम, क्रोध, मद, लोभ, ईर्ष्या आदि शामिल है ।
“पुतला रावण का” एक ऐसी ही वेब सीरीज है जिसमें एक रावण का पुतला बनाने वाले कारीगर के घर एक रात रावण उस पुतले में साक्षात जीवित हो उठता है और जब वह रावण इस कलयुग की बाहरी दुनिया में इंसानी रूप में निकलता है तो उसे अपने स्वयं के चरित्र में समाई हुई समस्त बुराइयां अलग-अलग इंसानों में व्याप्त हुई दिखाई देती हैं और कलयुगी इंसान में व्याप्त इन्हीं बुराइयों को ही इस वेब सीरीज के अलग-अलग एपिसोड में कहानी के माध्यम से फिल्माया गया है।
पार्ट 2 एपिसोड की कहानी
पार्ट 2 का यह एपिसोड रावण के लोभी व्यक्तित्व पर केंद्रित है, जिसमें एक लोभी बिल्डर जबरन एक गरीब व्यक्ति की जमीन हड़पने की कोशिश करता है और अंततः उसे हड़प लेता है वेब सीरीज के पार्ट 2 में लोभी और दबंग बिल्डर की भूमिका मनीष जयसवाल द्वारा अभिनीत की गई है रावण की भूमिका विलियम लॉरेंस द्वारा अभिनीत की गई है।
नर्मदापुरम एवं इटारसी की इन जगहों पर हुई है शूटिंग
पिछले सप्ताह इस वेब सीरीज की शूटिंग इटारसी की ईशान टाउनशिप। नर्मदापुरम के रसूलिया ओवर ब्रिज, हरदा बाईपास रोड, और होटल विनायक रेसिडेंसी में शूटिंग की जिसमें इनडोर एवं आउटडोर शूट किए गए । रविवार 23 अप्रैल को इटारसी की ईशान टाउनशिप परिसर मैं एवं “खेत वाली माता मंदिर” के समीप घाटली रोड पर एपिसोड के क्लाइमेक्स शॉट लिए गए।
इस वेब सीरीज का पहला एपिसोड 4 माह पहले यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है जो कि यूट्यूब चैनल “कुमार अतुल एंटरटेनमेंट” चैनल पर जाकर देखा जा सकता है. इस वेब सीरीज मैं बनने वाले एपिसोड का कंटेंट काफी अच्छा रखा गया है जो कि दर्शकों को पसंद आ रहा है सेकंड एपिसोड भी काफी अच्छा बन रहा है और इसमें ज्यादातर आउटडोर शूट है और पिक्चराइजेशन भी काफी अच्छा है. कलाकारों के बीच संवाद अदायगी भी काफी अच्छी है उम्मीद है सभी को पसंद आएगा.और जो भी वेब सीरीज देखेगा उसका भरपूर मनोरंजन होगा।
यह एपिसोड संभवत मई माह में रिलीज कर दिया जाएगा । विगत दो-तीन वर्षों में यूट्यूब और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली शार्ट मूवी बड़ी संख्या में दर्शकों को पसंद आ रही है समय के साथ लोगों के मनोरंजन के साधन भी बदले हैं ।
दूसरे एपिसोड में विलियम लॉरेंस, मनीष जयसवाल, राहुल तिवारी, संजय रैकवार, मुकुल मालवीय, हैरी मामू आदि कलाकारों ने अभिनय किया है ।वेब सीरीज के तीसरे एपिसोड के लिए कास्टिंग जारी है जिसके लिए कलाकारों का ऑडिशन लिया जाएगा और शूटिंग भी शीघ्र ही शुरू की जाएगी ।