हरदा ख़बर कुलदीप राजपूत/गुरुवार को ग्राम करताना पुलिस चौकी के पास हरदा छिपानेर मार्ग पर जिला परिवहन आरटीओ विभाग द्वारा वाहन चेकिंग की गई। जिसमें 4 पहिया ऑटो 6 पहिया बड़े वाहनो पर कार्यवाही की गई। जिला परिवहन विभाग हरदा अधिकारी निशा चौहान ने जानकारी देते हुये बताया कि ऐसे 5 वाहन चालकों पर कार्यवाही की जिनके पाल बीमा लासेन्स गाड़ी के कागज कम्पलीट नही थे उनके विरुद्ध कार्यवाही कर 5000 रूपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही कुछ वाहन चालको को समझाइए दी गई कि आगे से कागज कंप्लीट रखें। इस दौरान विभाग के राहुल कैथवास कमल दास बैरागी मौजूद रहे