हरदा खबर कुलदीपराजपूत/ग्राम करताना में गुरुवार को करताना टिमरनी मार्ग पर जिला आयुष स्वास्थ्य विभाग हरदा द्वारा निशुल्क मेगा कैंप लगाया गया था जिसमें मरीजों की निशुल्क जांच ब्लड प्रेशर शुगर इत्यादि की गई। जिला स्वास्थ्य आयुष विभाग की डॉ प्रियंका मीणा ने बताया कि लगभग 350 मरीजो का ब्लड प्रेशर शुगर की जांच की गई है । इसमें मरीजों को होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक हाथ पैर में जोड़ो का दर्द, सफेद पानी, शुगर , ब्लड प्रेशर इत्यादि बीमारी की दवाइयां वितरण की गई। धनवंतरी आयुर्वेदिक दवाइयों के बारे में लोगों को समझाया गया इस दौरान डॉ प्रियंका मीणा , मुकेश वर्मा ,सूरज तगड़े , कपिल जाट शिवनारायण काजले, उमा पटेल इत्यादि डॉ द्वारा जांच की गई। ग्राम सरपंच मनु कलम , वरिष्ठ जन कैलाश पटेल उपस्थित रहे।